उत्तर प्रदेश में 107 सरकारी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से स्वास्थ्य महानिदेशालय में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर एंड कंट्रोल रूम से अस्पतालों पर नजर रखी जाएगी। डाक्टर मरीज को समय पर देख रहे हैं या नहीं। दवा काउंटर और पैथोलाजी जांच समय पर हो रही है या नहीं। इनमें गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अस्पताल के अधिकारी को अलर्ट किया जाएगा। इस सुविधा का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 24 अगस्त को शुभारंभ करेंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक राजागणपति आर ने बताया कि हेल्थ ऑनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन को तीन चरण में लागू किया जाना है। पहले चरण में 107 अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे हर जरूरी स्थान पर लगाए गए हैं। बड़े अस्पतालों में 70-70 सीसीटीवी कैमरे लगाकर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की निगरानी की जाएगी। वहीं दूसरे चरण में सभी अस्पतालों का डेटा ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
किस अस्पताल में कितने बेड हैं और कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध हैं। इसकी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। तीसरे चरण में हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से रोगी अपनी समस्याओं का समाधान इस कंट्रोल रूम के माध्यम से करा सकेंगे। अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे के साथ में वायस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं, जिन में डॉक्टर और मरीज दोनों की आवाजें रिकॉर्ड होंगी।