रक्षा जासूसी मामले में सीबीआई ने कनाडा के कारोबारी राहुल
गंगल को गिरफ्तार किया है। 2019 में कनाडा के स्थायी निवासी बन चुके राहुल गंगल को
सोमवार 21 अगस्त को दिल्ली पहुंचने पर पकड़ा गया। फिलहाल राहुल को 4 दिन की सीबीआई
हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे पहले, जांच एजेंसी ने रक्षा मामलों पर
संवेदनशील सूचना एकत्रित करने और उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों को देने के आरोप
में स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी और पूर्व नौसेना कमांडर आशीष पाठक को गिरफ्तार
किया था। पिछले महीने दिल्ली की एक विशेष अदालत में दाखिल चार्जशीट में सीबीआई ने
शासकीय गोपनीयता कानून के कथित उल्लंघन और संबंधित अपराधों में विवेक रघुवंशी और
आशीष पाठक को बतौर आरोपी नामजद किया था। दोनों को पूरे मामले में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था।