मिज़ोरम
की राजधानी आईजोल में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से करीब 17 श्रमिकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आइजोल से 21 किलोमीटर दूर सायरंग में सुबह 10 बजे के लगभग ये
हादसा हुआ। घटना के वक्त 35 से 40 मजदूर
वहां काम कर रहे थे। यह पुल बैराबी को सायरंग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा
था। प्रशासन की तरफ से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में अब तक सभी मृतकों के शवों को निकाला जा चुका है।
वहीं, कुछ और लोगों को
ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज में कुल 4 पिलर हैं। इनमें से तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गाडर गिरने से ये
हादसा हुआ है। सभी मजदूर इसी गाडर पर काम कर रहे थे। जमीन से पुल की ऊंचाई 104
मीटर यानी 341 फीट है।