भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई है। शामी को कोर्ट ने 30 दिन के भीतर जमानत कराने का आदेश दे दिया है। ये मामला उनकी पत्नि हसीन जहां से जुड़ा हुआ है जिसमें कोर्ट ने उन्हें जमानत कराने के आदेश दिए हैं।आपको बता दें कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद हसीब को आरोपी बनाया था। अब अदालत के आदेश के बाद दोनों भाइयों को 30 दिन के भीतर जमानत करानी होगी। बात दें मोहम्मद शमी 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
ये वक्त शमी के लिए है महत्वपूर्ण
30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में बतौर सीनियर तेज गेंदबाज चयनित किया गया है। ऐसे में ये समय शमी के लिए है बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में कोर्ट का आदेश शमी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। चूंकि एशिया कप को शुरू होने में भी अब कम समय है और अगर शमी को 30 दिन के अंदर जमानत नहीं मिली तो ये उनके लिए बेहद कठनाई भरा होगा।
कब हुई थी शमी की हसीन से मुलाकात?
मोहम्मद शमी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं। मोहम्मद शमी और हसीन जहां का प्रेम विवाह हुआ था। हसीन जहां IPL में चीयरलीडर रही हैं। मीडिया रेपोर्ट्स मे मुताबिक, 2011 में शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई। तब हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की चीयरलीडर थीं। यहीं से शमी और हसीन जहां के बीच प्रेम हुआ और 2014 में दोनों ने निकाह कर लिया। तबसे हसीन जहां ने मॉडलिंग और प्रोफेशनल लाइफ छोड़ दी थी।