मोदी शुगर मिल में टैंक की सफाई करते समय विषैली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों में से एक की मंगलवार को मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतक मजदूर के परिजनों ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया है।
मोदी शुगर मिल में आगामी गन्ना पैराई सत्र की तैयारी जोरों पर चल रही है। सोमवार को रमन, सागर, तुषार, हरीश, छोटे और संजू टैंक की सफाई कर रहे थे। इस सफाई के दौरान रमन और सागर विषैली गैस की चपेट में आकर बेहोश होकर नाले में गिर गए। उनको साथी मजदूर जीवन अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान सोमवार रात 24 वर्षीय सागर की मौत हो गई।
मंगलवार दोपहर परिजन और मोहल्लावासी पोस्टमॉर्टम के बाद शव वाहन के साथ थाने पहुंचकर मुआवजे को लेकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस और मिल प्रबंधन ने पहले समझाने की कोशिश की। जब परिजन नहीं माने तो एक घंटे तक चली बातचीत के बाद छह लाख रुपये की सहायता राशि का चेक मृतक के परिजनों को दिया गया। मोदी शुगर मिल के जीएम ने बताया कि सागर के परिजनों को ठेकेदार की ओर से छह लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है।