साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित BRICS के 15वें शिखर सम्मेलन में स्मृतियों को सहेजने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक साथ फोटो खिंचाई। इस ग्रुप फोटो के दौरान खड़े होने की स्थिति को दर्शाने के लिए जमीन पर सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज रखे थे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमीन पर भारतीय तिरंगे को देखा और यह सुनिश्चित किया कि वे उस पर कदम न रखें। इसके बाद उन्होंने इसे उठाया और अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का अनुसरण करते हुए दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा ने भी ऐसा ही किया।