नेपाल के बारा जिले में एक सड़क हादसे
में 6 भारतीय
तीर्थयात्रियों सहित 7 की मौत हो
गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। ये जानकारी नेपाल पुलिस की तरफ से दी गई है।
जीतपुर
सिमारा के चुरियामाई मंदिर के पास हुई बस दुर्घटना में मारे गए सभी सात लोगों की
पहचान हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों
से भरी इस बस में ज्यादातर भारतीय नागरिक सवार थे। काठमांडू से जनकपुर जाने वाली
तीर्थयात्रियों से भरी ये बस रात्रि करीब 2 बजे हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के
अनुसार बस में कुल 26 यात्री
सवार थे। इस हादसे में 17 लोग घायल हुए
हैं, जिनको
हेटौडा हॉस्पिटल, हेटौडा
स्थित सांचो हॉस्पिटल, चुरेहिल
हॉस्पिटल और चितवन के ओल्ड मेडिकल कॉलेज भरतपुर में भर्ती कराया गया है। बस
काठमांडू से जनकपुर जा रही थी। हादसे में तीन नेपाली समेत 14 भारतीय नागरिक घायल हुए हैं। वे
काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद जनकपुर जा रहे थे।
हादसे में मारे
गए लोगों की पहचान हो गई है। इनमें 41 वर्षीय बिजय लाल
पंडित, 67 वर्षीय बहादुर सिंह, 65 वर्षीय मीरा देवी सिंह, 60 वर्षीय सत्यवती सिंह, 70 वर्षीय राजेंद्र चतुर्वेदी, 65 वर्षीय श्रीकांत चतुर्वेदी और 67 वर्षीय बैजंती देवी शामिल हैं। ये सभी लोग राजस्थान
के रहने वाले बताए जा रहे हैं।