समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह
के साले संदीप सिंह के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। संदीप सिंह पर आरोप
है कि उन्होंने नागालैंड से फर्जी नाम व पते पर बने राइफल के लाइसेंस को लखनऊ में
माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक निवास के पते पर ट्रांसफर करवाया। फिलहाल इस
मामले में जांच जारी है।
संदीप सिंह पर ये भी आरोप है कि
उन्होंने अयोध्या के पते पर बने पिस्टल के लाइसेंस से अपना आपराधिक इतिहास छुपाया
था। जांच के बाद सामने आए फर्जीवाड़े के सबूत के साथ विभूतिखंड पुलिस ने चार्जशीट
दाखिल की है। जांच के दौरान यूपी एसटीएफ को लखनऊ जिला प्रशासन के असलहा विभाग से
संदीप सिंह के लाइसेंस से संबंधित पत्रावली नहीं मिली। इसपर एसटीएफ ने असलहा विभाग के
तत्कालीन कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की
सिफारिश की है।
बता दें कि एसटीएफ ने 27 मई को
विभूतिखंड से संदीप सिंह को राइफल और पिस्टल के साथ
पकड़ा था, तभी से इस मामले की जांच चल रही थी।