महाराजगंज में परिवहन विभाग के
एआरटीओ, पीटीओ और दो सिपाही को अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार
किया गया है। इनके साथ 4 और लोगों को भी पकड़ा गया है। इन सभी लोगों पर दो अलग-अलग
थाना क्षेत्रों में बस और ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का आरोप है। ये लोग शहर
में एंट्री के नाम पर 5 हजार रुपए फीस वसूल रहे थे।
भारत-नेपाल बॉर्डर पर गोरखपुर-सोनौली
हाइवे पर ट्रकों और बसों से अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
कोल्हुई पुलिस ने महाराजगंज के एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद, दो
सिपाही और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर अमरोहा के हसनपुर
निवासी ट्रक ड्राइवर महबूब और नौतनवा के सरोजनी नगर निवासी बिरजू की तहरीर पर
पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।