उत्तर प्रदेश एक कौशांबी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक कथित प्रेमी पर 17 वर्ष की नाबालिग प्रेमिका की गला दबाकर निर्मम हत्या करने का आरोप है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या करने के बाद उसके मृत शरीर को उसके घर के दरवाजे पर फेंक कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने आरोपी के घर के बाहर से टूटे हुए बाल और चूड़ियां बरामद की है। डॉग स्क्वायड को भी घटना की पड़ताल में शामिल है। बेटी के परिजनों सामूहिक बलात्कार का भी आरोप लगाया है।
पड़ोस में रहने वाले परिवार पर आरोप
बता दें घटना कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां दिनदहाड़े एक 17 वर्ष की नाबालिग युवती का शव उसके ही घर के दरवाजे पर पड़ा मिल। परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले युवक और उसके घर वालों पर लड़की का दुपट्टे से गला कसकर मार डालने का आरोप लगाया है। इस मामले में परिजनों ने पड़ोस के जय सिंह और महेंद्र सिंह को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित परिजन गांव में एक झुग्गी बनाकर रहता है। इस झुग्गी में माता-पिता और 3 बहनें रहती थी। मृतक लड़की की मां और बाप दोनों मजदूर हैं।
गैंगरप करके बनाई वीडियो कर दी वायरल
परिवार का आरोप है कि इन पड़ोस के युवकों ने मिलकर उनकी बेटी का सामूहिक बलात्कार भी किया। जिसके बाद इसकी वीडियोग्राफी भी की। गाँव में ये वीडियो वायरल भी किया। लड़की उसी वीडियो को डिलीट कराने आरोपियों के घर गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। हत्या की सूचना पर मौके पर बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी के घर पर भी दबिश दी गई है। लेकिन सब फरार हैं। मृतक किशोरी के घर और आरोपी के घर के बाहर से टूटे हुए बाल और चूड़ियों मिली हैं। वहीं पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक किशोरी और आरोपी जय सिंह के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दबी जुबान पड़ोसियों ने वीडियो वायरल होने की बात तो कही, लेकिन पुलिस को किसी प्रकार का वीडियो नहीं मिला।
घटनास्थल पर महिला थाना प्रभारी सहित दर्जनों महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने लिखित तहरीर दी है। सभी आरोपी घर से फरार हैं। किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। PM रिपोर्ट से बलात्कार और हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। जो भी साक्ष्य, सत्यता सामने आएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।