दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 15वें ब्रिक्स
शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात को
ग्रीस के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी आज ग्रीस में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल
होंगे। ग्रीस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी ग्रीस
के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां दोनों
देशों के कारोबारी समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।
ग्रीस यात्रा पर पीएम
मोदी अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों
के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत
करेंगे। प्रधानमंत्री
मोदी 40 साल में ग्रीस
की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत से तत्कालीन
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।
वहीं पीएम
मोदी ने ट्वीट किया कि दक्षिण
अफ्रीका की मेरी यात्रा बहुत उपयोगी रही। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन उपयोगी और ऐतिहासिक
था। हमने इस मंच पर नए देशों का स्वागत किया। हम वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम
करते रहेंगे। मेहमान नवाज़ी के लिए राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, दक्षिण अफ्रीका के लोगों और सरकार को मेरा आभार।
पीएम मोदी का दक्षिण अफ्रीका दौरा संपन्न होने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट
किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका की यात्रा बहुत ही सार्थक
रही। जिसने ब्रिक्स यात्रा में एक नया अध्याय शुरू किया।