बलरामपुर- एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को वोटर बनाने और उन्हें जागरूक करने के लिए भाजपा द्वारा वोटर चेतना अभियान चलाया जायेगा । अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय अटल भवन पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से जुड़ने का आवाहन किया गया है। उन्हें विभिन्न जानकारी दी गई है।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमें लगे सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर वोटर बढ़वाने का कार्य करें। नव मतदाता बनाने के लिए फार्म-6 , अनाधिकृत मतदाता का नाम हटवाने के लिए फार्म-7 और नाम संशोधित करने के लिए फार्म-8 का प्रयोग करना है । फॉर्म भरने के लिए चुनाव आयोग का मतदाता सेवा पोर्टल www.voter.ESI.Gov.in का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए सभी को मतदाता हेल्पलाइन 1950 और निकटतम बूथ एजेंट के बारे में भी जानकारी देना है जिससे स्थानीय स्तर पर आम लोगों को कोई दिक्कत न हो।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि द्वारा विस्तार से अभियान के बारे में सभी को बताया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कार्यशाला में सभी का स्वागत करते हुए अभियान के विषय में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए 26 अगस्त को सभी संगठनात्मक मंडलों में होने वाली कार्यशाला के विषय में मंडल अध्यक्षों को जानकारी दी ।
उन्होंने सभी से इस अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया। कार्यशाला में प्रदेश सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ अनूप चंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, डीपी सिंह बैंस, संदीप वर्मा मौजूद रहे।