अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा
के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिनों की बैठक आज से शुरू
होगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा समेत सभी सदस्य हिस्सा लेंगे। ऐसा
माना जा रहा है कि मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति के बाद हो
सकता है।
श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के मुताबिक,
राम मंदिर की पहली मंजिल का निर्माण कार्य जोरों पर है। समिति के
अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा को मंदिर की पहली मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर
अवगत कराया जाएगा।
बता दें कि 2.7 एकड़ में फैले इस मंदिर परिसर के
भूतल को अंतिम रूप देने के लिए 500 से ज्यादा मजदूर और
इंजीनियर लगाए गए हैं। यहां चल रहे निर्माण को लेकर ट्रस्ट पूरी तरह से सक्रिय है,
क्योंकि वह हर हाल में लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर का उद्घाटन कराना चाहता है।