गुरूवार
को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। इस दौरान शी जिनपिंग
के सामने पीएम मोदी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पर शांति
जरूरी है और शांति होने पर रिश्ते सामान्य होंगे।
15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी को लेकर
मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी
ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए सीमावर्ती
क्षेत्रों में शांति स्थापना और LAC का सम्मान करना जरूरी है। पूर्वी
लद्दाख विवाद पर विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने
संबंधित अधिकारियों को सैनिकों की शीघ्र वापसी और तनाव कम करने के प्रयासों को तेज
करने का निर्देश देने पर सहमति जाहिर की।
बता दें कि मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा
विवाद के बाद भारत और चीन के संबंधों में तनाव गहरा गया था। पूर्वी लद्दाख में कुछ बिंदुओं पर पिछले तीन साल से ज्यादा
समय से गतिरोध बना हुआ है, जबकि व्यापक
राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद दोनों पक्ष कई क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटा
चुके हैं। भारत और चीन के बीच 13 और 14 अगस्त को कोर कमांडर स्तर की
वार्ता हुई थी, जिसमें पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक
के गतिरोध वाले क्षेत्रों में लंबित मुद्दों को हल करने पर ध्यान केंद्रित किया
गया था।