दो शातिर चोर व उनसे समान खरीदने वाले सुनार गिरफ्तार, दो चोर फरार
गाजियाबाद– स्वाट टीम ट्रांस हिंडन व थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने एनसीआर में घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों व चोरी का सामान खरीदने वाले दो सुनारों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 270 ग्राम सोना, 626 ग्राम चांदी, 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक हुंडई कार बरामद हुई है। डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन पर ललित मोहन कौशिक निवासी विक्रम एन्क्लेव थाना शीलमार गार्डन में लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से आभूषण, रुपये चोरी के करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए टीमों का गठन कर सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरो व लोकर इनपुट के माध्यम से गुरुवार को स्वाट टीम ट्रांस हिंडन व थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने चेंकिग के दौरान राजेन्द्रनगर वजीराबाद रोड से चोरी किये गये सामान सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशादेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले दो सुनार को भी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दो साथी सलमान व शहनवाज के साथ मिलकर फ्लैटों के अन्दर घुसकर घरों का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात चोरी करते हैं तथा इसे गलाकर आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्त शहनवाज व सलमान फरार है, जिनकी गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन कर प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार लोगों में रईस, शाकिब निवासी ग्राम बिसोखर मस्जिद के पास थाना मोदीनगर, दिलीप कुमार व शुभम कुमार निवासी तिवणा रोड हरिकुंज गली मोदीनगर हैं।