आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के जरिए अब यूपी के 378 गांवों में ड्रोन
की मदद से चकबंदी की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी
है। दरअसल यूपी में इससे पहले 137 गांवों में चकबंदी की अधिसूचना जारी की गई थी।
इसके बाद किसानों के हित में कार्यों को कराने के लिए AI ड्रोन
और रोवर सर्वे आधारित चकबंदी कराया जाना प्रस्तावित हुआ। 15 जिलों के 51 गांव में
पहले और 20 जिलों के 86 गांव में दूसरे चक्र में चकबंदी की अधिसूचना जारी की गई
थी। इस हिसाब से अब कुल 378 गांवों की चकबंदी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाएगा।
चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि सभी प्रस्तावों को शासन से
मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार हम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रोन रोवर ब्लॉकचेन के जरिए आसानी से और कम समय में
चकबंदी कर देंगे। इससे किसानों को कम समय में और चकबंदी का कार्य पारदर्शिता के
साथ त्रुटि रहित रूप से कराया जा सकेगा और किसानों को उनके खेतों पर कब्जा दिलाया
जा सकेगा।