गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि के छात्र आपस में भिड़ गए। जूनियर छात्र के ऊंची आवाज में बात करने से नाराज सीनियर्स ने क्लास में घुसकर छात्र की पिटाई कर दी। इस सूचना पर मुख्य नियंता डॉ. सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो छात्रों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर बीएससी-कृषि तीसरे सेमेस्टर के छात्र का पांचवे सेमेस्टर के छात्र से विवाद हो गया था। इस पर पांचवे सेमेस्टर के सीनियर छात्र ने तीसरे सेमेस्टर के छात्र की क्लास की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए कुछ छात्रों की भी पिटाई हो गई। इस घटना में तीसरे सेमेस्टर की एक छात्रा को हल्की चोटें आईं हैं।
इसके बाद विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. सत्यपाल सिंह पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही छात्र तितर-बितर हो गए। पुलिस दो छात्रों को पकड़ कर चौकी ले आई और पूछताछ के बाद चेतावनी देकर देर शाम दोनों को छोड़ दिया।