प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के ग्रीस दौरे पर हैं।
ग्रीस ने पीएम मोदी को अपने दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाज़ा है। ग्रीस की राष्ट्रपति
कतेरीना सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है। सम्मान पाने के
बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर ग्रीस सरकार को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू
से मुलाकात के दौरान चंद्रयान-3 मिशन
की सफलता पर बातचीत की। उन्होंने कहा, “चंद्रयान-3 की सफलता न केवल भारत की सफलता है, बल्कि यह पूरी मानवजाति की सफलता है। चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे पूरी
वैज्ञानिक बिरादरी और मानवजाति की मदद करेंगे।”
पीएम मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री मित्सोताकिस के साथ द्विपक्षीय
बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भारत
दुनिया की 2 पुरातन सभ्यताओं, 2 पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराओं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक
स्वाभाविक मेल है। हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है। उन्होंने
कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और ग्रीस साथ हैं।