गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने कारोबारी से सोने की चेन के साथ 16 हजार रुपए लूट लिए। कारोबारी के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं बदमाशों ने कारोबारी के कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाया।
दिल्ली के मीठापुर बदरपुर में सूरज पांडेय परिवार के साथ रहकर थर्माकोल का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में सूरज ने बताया कि वो अपने एक साथी अनुराग कुमार के साथ बोलेरो पिकअप गाड़ी से ट्रॉनिका सिटी स्थित एक फैक्ट्री में थर्माकोल की सप्लाई करने जा रहे थे। इस बीच फैक्ट्री से करीब 800 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। अपने आप को गौ रक्षक बताते हुए कार सवार लोगों ने नीचे उतरने की बात कहते हुए गाड़ी को चेक किया। इसके बाद दोनों के आधार कार्ड देखे। इसके बाद बदमाशों ने कारोबारी से करीब 16 हजार रुपए और 11 ग्राम की सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की और कारोबारी के कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया। बदमाशों के फरार होते ही पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कार सवारों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।