बांदा में नवविवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के 10 सदस्यों पर दहेज
उत्पीड़न और छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर युवती
ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए
जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति कहता है कि जब तक बाइक लेकर
नहीं आओगी, तब तक मैं तुम्हारे पास नहीं आऊंगा। बाइक ना मिलने पर उसके साथ मारपीट
की गई, फिर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती की शादी जून 2022 में नरैनी के एक गांव
में हुई थी। ससुराल वालों ने विदाई के समय बाइक और सोने की चेन की मांग की थी। ससुराल
पहुंचते ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति का कहना था कि जब तक
बाइक लेकर नहीं आओगी तबतक मैं तुम्हारे पास नहीं आऊंगा। इसके बाद युवती मायके
पहुंची, जहां उसने सारी बात बताई, इसके बाद फिर पंचायतें हुईं, लेकिन ससुराल वालों
के व्यवहार में कोई फर्क नहीं आया। युवती का आरोप है कि एक दिन पति के जीजा ने उसे
पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। जब उसने घटना का विरोध किया तो पति ने कहा कि
तू इसी लायक है। इसके बाद पति, सास, ननद, जेठ समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर उसे घर
से निकाल दिया। इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर
एसपी अंकुर अग्रवाल ने तुरंत ही मामले की जांच के आदेश दिए। इस मामले में फिलहाल 10
लोगों पर छेड़खानी और दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।