तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के
पास ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ से
रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 9 यात्रियों की मौत हो गई और
20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की
आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। ट्रेन ने लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी और
रविवार को उसे चेन्नई पहुंचना था। इसके बाद इसे वहीं से वापस होना था। रेलवे अधिकारियों
के मुताबिक आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब सवा पांच बजे मिली, जब ट्रेन मदुरै
यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। रेलवे के अनुसार कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस
सिलेंडर लेकर कोच में घुसे थे। फिलहाल हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन
नंबर 9360552608, 8015681915 जारी कर दिए गए हैं।
जानकारी
के मुताबिक ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लखनऊ से 65 यात्रियों को लेकर एक निजी पार्टी
सवार हुई थी। ट्रेन संख्या 16730 मदुरै-पुनालूर एक्सप्रेस शनिवार सुवह 3.47 बजे
मदुरै पहुंची। बुक किए गए टूरिस्ट कोच को पार्क किया गया था। इसमें सवार कुछ सदस्य
चाय-नाश्ता के लिए अनाधिकृत रूप से अवैध रूप से तस्करी किए गए रसोई गैस सिलेंडर का
उपयोग करने लगे। इसी वजह से कोच में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर ज्यादातर
यात्री कोच से बाहर निकल गए। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह से जला हुआ नजर आया।
रेलवे ने बताया कि लोग अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले गए थे, जिसके कारण आग लगी।
रेलवे गाइडलाइन के अनुसार कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रेलवे कोच के अंदर ले जाने की
मनाही है। जिस कोच में आग लगी, वह एक प्राइवेट कोच था, जिसे शुक्रवार को नागरकोइल
जंक्शन पर जोड़ा गया था। पार्टी कोच को अलग कर मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया था।
प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री गैस सिलेंडर को अवैध तरीके से ले जा रहे थे, इसी
वजह से आग लगी।