जम्मू कश्मीर में सुरक्षा में लगे जवानों ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। यहाँ नॉर्थ कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में पुलिस, सेना की असम राइफल्स 26 और CRPF की संयुक्त टीम ने शनिवार को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जवानों ने गुप्त सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर नाके बंदी की, ये पुलिस थाना पेठकूट क्षेत्र में की गई। यहाँ से एक संदिग्ध जवानों को देखकर भागने लगा। लेकिन मुस्तैद जवानों ने सूझबूझ के साथ उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, आठ राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। उसकी पहचान शफायत जुबैर ऋषि के रूप में की गई है और वह नेस्बल सुंबल का रहने वाला है।
पूर्व में मारे गए आतंकी की पत्नि से लेने जा रहा था हथियारों का जखीरा
जवानों की संयुक्त टीम ने यहाँ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि एक पूर्व में मारे गए आतंकी की पत्नी और हाइ ब्रिड आतंकवादी शफायत जुबैर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से आतंक फैलाने के लिए हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस ने जनकारी दी कि पूछताछ के दौरान आतंकी शफायत जुबैर ने खुलासा किया कि वह पजलपोरा इलाके में मारे गए आतंकी एवं एरिया कमांडर यूसुफ चौपान की पत्नी मुनीरा बेगम से हथियारों का जखीरा लेने जा रहा था। आतंकी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह पाकिस्तान स्थित मुश्ताक अहमद मीर के संपर्क में था, जो 1999 में पाकिस्तान भाग निकला था और अब वो बांदीपोरा में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने पर काम कर रहा था।
आतंक फैलाने के लिए मिलने थे 47 लाख
पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकी शफायत जुबैर 2009 में सुंबल में सेना के एक वाहन को आग के हवाले करने में भी शामिल रहा है और उस मामले में जमानत पर बाहर था। शफायत ने पुलिस को बताया कि आतंकवाद को फिर से जिंदा करने के लिए उसे 47 लाख रुपये मिलने वाले थे। बाद में, यह पैसा उसके हैंडलर मुश्ताक आहमद मीर की आवश्यकता और निर्देशों के अनुसार किसी को सौंप दिया जाना था।
आतंकी महिला मुनीरा बेगम के पास मिला हथियारों का जखीरा
जम्मू कश्मीर पुलिस ने मृतक आतंकी की पत्नि मुनीरा बेगम को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके खुलासे पर जंगल से एक क्रिनकोव AK 47 राइफल, 3 मैगजीन, 90 राउंड और 1 पेन पिस्तौल सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है। पूछताछ में यह भी पता चला कि मुनीरा 2 बार पाकिस्तान जा चुकी है। पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।