उतर प्रदेश के हायर स्टडीज कर रहे 25 लाख युवाओं को योगी सरकार जल्द मुफ्त स्मार्टफोन देगी। इसके लिए कैबिनेट बैठक में स्मार्टफोन खरीदने की मंजूरी पहले ही मिल गई थी। इस पर 3600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सितम्बर के दूसरे हफ्ते से ये बंटने भी शुरू हो जायेंगे।
वहीं सरकार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 15 लाख टैबलेट बांटने का मसौदा भी बना चुकी है। ये टैबलेट स्मार्टफोन के अलावा होंगे। जल्द ही इस मसौदे पर कैबिनेट की मुहर लगेगी।
सरकार के पास इन दोनों मसौदों को जमीन पर उतारने के लिए 4 महीने सितंबर, अक्टूबर नवम्बर और दिसम्बर ही हैं। चूंकि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनवरी माह से अचार सहिंता लग जाएगी। जिस दौरान लपटॉप, टैबलेट जेसे निःशुल्क वितरण करने पर पाबंदी होगी। ऐसे सरकार को दिसम्बर तक हर हाल में दोनों मसौदों को पूरा करना होगा।
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है आपूर्ति करने वाली कंपनियों को टैबलेट के लिए भी आदेश दे दिया गया है। वहीं आपूर्ति करने वाली कंपनी अगले माह सितबर से स्मार्ट फोन की आपूर्ति शुरू कर देगी।