बुलंदशहर के सौरभ कुमार ने क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र निवासी युवती पर हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। युवक ने मामले में कोर्ट का सहारा लेकर युवती के साथ ही उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सौरभ कुमार ने बताया कि 2020 में चचेरी बहन की शादी में उसकी मुलाकात युवती से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। युवती ने वीडियो कॉलिंग के दौरान अश्लील फोटो और वीडियो बना ली।
इसके बाद युवती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके कई बार रुपये लिए। युवती ने 31 मई 2023 को फोन कर अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करवाने के समझौते के बहाने घर बुलाया।
जहां बंधक बनाने के बाद माता-पिता और भाई के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा गया। किसी तरह दो दिन बाद वहां से छूटकर उसने जान बचाई। इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब सौरभ कुमार ने कोर्ट का सहारा लिया है। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।