गाजियाबाद के मुरादनगर में मां ने मोबाइल फोन देखने पर अपनी दस साल की बेटी को डांटा तो कक्षा पांच में पढ़ने वाली सानिया ने फंदा लगाकर जान दे दी। मां की डांट के बाद बच्ची ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। जब थोड़ी देर बाद परिजन उसे बुलाने गए, तो देखा बच्ची का शव फंदे से लटक रहा है।
मृतक सानिया के पिता दिव्यांग नफीस ने बताया कि बृहस्पतिवार को रात करीब आठ बजे पत्नी शबाना खाना बना रही थी। बेटी सानिया, बेटे समद और समर के पास में बैठी मोबाइल देख रही थी। पत्नी शबाना ने सानिया से भाई समद को संभालने को कहा और मोबाइल छीनकर डांट के साथ चांटा मार दिया।
इससे नाराज होकर सानिया कमरे में चली गई। उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब थोड़ी देर बाद खाना बनाकर पत्नी बेटी को बुलाने आई, तो देखा बेटी का शव फंदे से लटक रहा था। इस मामले में एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची की मौत का कारण स्पष्ट होगा। अभी तक की जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।