दिल्ली
के 5 मेट्रो स्टेशनों पर भारत विरोधी नारे लिखने के मामले में संदिग्धों की पहचान
की गई है। पुलिस की स्पेशल सेल इन संदिग्धों की पहचान करने के बाद अब उनकी
गिरफ्तारी में जुट गई है। बता दें कि दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन से पहले यहां के मेट्रो स्टेशन की
दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है।
स्पेशल
सेल ने अपनी जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। इन
फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में स्पेशल सेल समेत दिल्ली
पुलिस की कई टीमें जांच कर रही हैं। बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन 8-10 सितंबर
को आयोजित होगा। इसमें यूरोपीय संघ के 30 से अधिक
राष्ट्राध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और 14 अंतर्राष्ट्रीय
संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।