हमीरपुर में मौदहा तहसील के सिसोलर में सपा नेता से उधारी वापस मांगना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। सपा नेता मनीष यादव पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाईयों के साथ मिलकर दुकानदार से गाली-गलौज और मारपीट की। इसके अलावा दुकान पर रखे सामान के साथ तोड़फोड़ की गई। इस मामले में पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेवा गांव के रहने वाले अंशु चौहान ने बताया कि बस स्टैंड चौराहे पर आरोही बेकरी नाम से उसकी दुकान है। जब वह अपने एक रिश्तेदार के साथ दुकान पर बैठा हुआ था, तभी वहां सपा नेता मनीष यादव, उनके भाई अरुण यादव और चचेरा भाई अंकित यादव आकर उससे उधार सामान देने की बात कहने लगे। जब उसने पिछली उधारी की बात कहकर सामान देने से मना कर दिया तो सपा नेता सहित तीनों लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने दुकान पर रखे सामान को तहस-नहस करना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर दुकानदार को जान की धमकी देकर आरोपी वहां से चले गए। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।