मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल और सोशल मीडिया टीम से लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के किसी भी झूठ का जवाब,, योजना के लाभार्थियों के जरिए दिलाया जाए। इससे न सिर्फ विरोधियों के झूठ का पर्दाफाश होगा, बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी मिलेगा। सीएम योगी ने ये बातें भाजपा के “शंखनाद अभियान” की कार्यशाला में पार्टी की सोशल मीडिया टीम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों का भरपूर उपयोग करने के लिए कई टिप्स दिए।
सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया पर नकारात्मक सूचनाओं का सही समय पर जवाब देना जरूरी है। सही और तार्किक जवाब दें, साथ ही भाषाई मर्यादा का भी विशेष ध्यान रखें। योजनाओं की जानकारी रखें। सीएम ने कहा कि इस समय विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज पूरे विश्व में अपनी विशेष पहचान बना रहा है। इस नए भारत की ताकत आज हर कोई महसूस कर रहा है। एक ओर हम आजादी के अमृत काल को मना रहे हैं तो वहीं भारत के सामर्थ्य का प्रदर्शन दुनिया भी देख रही है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं, फिर चाहे वो गरीब कल्याण को समर्पित हो, महिलाओं को समर्पित हो, उद्योग-धंधे के लिए अनूकूल वातावरण बनाने के लिए हो, रोजगार के नए अवसर सृजन करने की दिशा में हुए अभूतपूर्व कार्य हो, खेल हो, देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा हो या फिर अंतरिक्ष में चंद्रयान-3 के जरिए हमारी ऊंची छलांग हो, ये सभी कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और उनके विजन को मिशन के रूप में लेते हुए क्रियान्वित करने से साकार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश का इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ आज हर किसी के लिए गौरव की बात हो चुकी है। बड़े-बड़े हाइवे, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, वॉटर-वे और रेलवे एक बड़ा उदाहरण है, जहां हर तरफ व्यापक पैमाने पर बदलाव नजर आ रहे हैं। हमें इन्हीं उपलब्धियों को देश और प्रदेश की जनता के बीच सकारात्मक भाव से ले जाना है। आज तकरीबन हर इंसान स्मार्टफोन यूजर है, जिसके पास देश और प्रदेश में हुए सकारात्मक बदलाव की सच्ची तस्वीर हर हाल में पहुंचनी ही चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा ताकतवर मंच और कोई नहीं हो सकता है। मुख्यमंत्री ने आईटी और सोशल मीडिया के सदस्यों को टीम भावना के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आईटी और सोशल मीडिया विभाग के सदस्य जोरदार तरीके से शंखनाद अभियान चलाएं और विरोधियों के हर कुचक्र और झूठ का पूरी ताकत के साथ जवाब दें, इसके लिए योजनाओं के लाभार्थियों से बात करें और उनके अनुभव को रिकॉर्ड करें और झूठा आरोप लगाने वालों को टैग करें। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक तक ये संदेश पहुंचना चाहिए कि मोदी राज में किस तरह से देश ना सिर्फ ताकतवर हुआ है, बल्कि इसके सामर्थ्य का लोहा भी आज पूरी दुनिया मान रही है। इसके लिए हम सभी को खुद को अपडेट रखना होगा।