ब्रजमंडल की 84 कोस की परिक्रमा के लिए सोमवार को बहादुरगढ़ से नूंह कूच कर रहे हिंदू समाज के कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। परिक्रमा पूरी न कर पाने से श्रद्धालुओं ने सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया।
नूंह के नलहड़ स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाने के उद्देश्य बहादुरगढ़ व झज्जर के श्रद्धालु सोमवार को बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 स्थित देवी मंदिर व नजफगढ़ रोड स्थित बालाजी मंदिर में एकत्र हुए थे।इसकी सूचना पर शहर थाना के निरीक्षक अशोक व सेक्टर-6 थाना से निरीक्षक सुनील कुमार की अगुआई में पुलिस पहले ही मुस्तैद थी। दोनों मंदिरों में एकत्र श्रद्धालुओं के रवाना होने से पहले ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और वाहनों में बैठाकर सेक्टर-6 थाना ले गई।
ब्रजमंडल परिक्रमा के लिए जाने से रोकने पर हिंदू श्रद्धालुओं में रोष फैल गया। इनकी अगुवाई कर रहे बजरंग दल के रोहतक विभाग संयोजक नीरज वत्स ने कहा कि पुलिस ने उन्हें सरकार से मिले आदेश पर ही हिरासत में लिया गया है। इसलिए उनकी पुलिस से कोई नाराजगी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के दौर में देश में अप्रिय स्थित पैदा होने से बचाने के लिए हिंदू समाज सरकार के साथ है। इसका मतलब यह न लगाया जाए कि हिंदू कमजोर है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रताड़ना से हिंदू समाज की ताकत बढ़ती है।