गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक सोमवार को मेरठ में मंडलायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रस्तुत 28 प्रस्तावों में से 17 को मंजूरी मिल गयी। बैठक में महायोजना गाजियाबाद, लोनी मोदीनगर, मुरादनगर महायोजना का प्रारूप अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। महायोजना 2031 महायोजना के अंतर्गत शहर की आवासीय, व्यवसायिक उपयोग की आवश्यकता को देखते हुए नए क्षेत्र प्रस्तावित किए गए।
बैठक के बाद जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महायोजना में अवस्थापना सुविधाओ के लिये ट्रक टर्मिनल, बस टर्मिनल, सामुदायिक सुविधाओ एवं मनोरंजन के नए प्रस्ताव भी दिए गए। साथ ही गाजियाबाद, मेरठ आरआरटीएस के दृष्टिगत आर आरटीएस स्टेशन के आसपास इन्फ्लुएंस जोन बनाने डीजे जॉन का प्रस्ताव दिया गया। जिसमें विश्व स्तर की योजनाएं शुरू हो सके विकसित की जा सके। उसका अवलोकन बोर्ड द्वारा किया गया और सुझाव दिया गया कि डीएफ कंसल्टेंट द्वारा एनसीआरटीसी नई दिल्ली द्वारा दिए गए सुझाव के डीएफ कंसल्टेंट द्वारा समायोजन का आगामी बोर्ड में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि टीओडी जोनल डेवलपमेंट तैयार किए जाने के लिए एनसीईआरटी सी नई दिल्ली को एजेंसी के रूप में घोषित किए जाने का निर्णय लिया गया।
महायोजना 2021 के रेगुलेशन के अनुसार खसरा नंबर 318 गढ़ी कटिया लोनी गाजियाबाद में पेट्रोल पंप लगाने के लिए बोर्ड ने अनुमति दे दी। श्री सिंह ने बताया कि आदित्य वर्ल्ड सिटी टाउनशिप के सम्पूर्ति तलपट मानचित्र की भूखंड संख्या जीएच5 हाउसिंग भूखंड पलोटेड डेवलपमेंट करने की अनुमति प्रदान की गई। प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के अलोक प्रिय भवनों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 2023-24 व भूखंडों को आलोक प्रिय न किये जाने के सम्बंध में शासन द्वारा दिये गए निर्देशों को लागू किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया। राजनगर एक्सटेंशन के मकरामतपुर सक रोड की सड़क के लिए भूमि क्रय करने के लिए प्राधिकरण स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्राधिकरण में भू अर्जन विभाग में दो लेखपाल वह दो अमीन प्रति नियुक्ति पर रखे जाने को भी अनुमोदित कर दिया गया।
बैठक में मंडल आयुक्त के अलावा जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह डॉ सचिव राजेश कुमार सिंह एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के टाउन प्लानर सतीश चंद्र गौड़ जीडीए बोर्ड सदस्य पवन गोयल व केशव त्यागी उपस्थित थे।