कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर गांव में सोमवार की शाम मतांतरण के आरोप में तीन महिला सहित बारह लोग गिरफ्तार किए गए। इनमें दो इसाई मिशनरी से जुड़े लोग भी शामिल हैं। तहरीर के आभाव में पुलिस ने देर शाम शांति भंग की धारा में सभी आरोपितों को चालान किया।
संघ के जिला संघचालक डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं जिला कार्यवाह देवेंद्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के बाहर हरिजन बस्ती से समीप कुछ लोग बहला फुसलाकर गरीब हिन्दूओं का मतांतरण करा रहे हैं। पुलिस पहुंची तो बाहरी सहित गांव के 30 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे। बीच में एक मोमबत्ती जल रही थी। फोर्स पहुंचने पर गांव के लोग तो भाग गए, पर बाहरी लोग पकड़ लिए गए। पुलिस ने पूछताछ की तो एक व्यक्ति जर्मनी के क्लेमेंन व दूसरी महिला शीना केरल की निवासी निकली व एक व्यक्ति चेन्नई, कुछ लोग गोरखपुर के निवासी निकले। पूछताछ में बताया कि उनकी एक संस्था है जो दिव्यांगों को मदद करती है। इसी निमित्त यहां बैठक चल रही थी।
सीओ कुंदन सिंह ने भी थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक डॉ आशुतोष तिवारी ने बताया कि मौके से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। किसी ने तहरीर नही दी। सभी आरोपितों को शांति भंग की धारा में चालान किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।