मुरादाबाद की अगवानपुर नगर पंचायत में पिछले दस दिन में बुखार से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है। मंगलवार को बुखार की चपेट में आने से एक 8 महीने की बच्ची की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक बुखार आने पर झोलाछाप डॉक्टर से लेकर दवा बच्ची को दी गई, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद मुरादाबाद के बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया, जहां बच्ची को आईसीयू में भर्ती किया गया। मंगलवार की सुबह बच्ची ने अचानक खून की उल्टी की। इस दौरान बच्ची को बचाने की हर संभव कोशिश की गई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
गांव वालों की मानें तो इस समय अगवानपुर में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। उनका कहना है कि अगर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में आ जाए तो लोगों का बेहतर तरीके से इलाज हो सकता है। बता दें बीते दस दिनों में ये तीसरी मौत है। इससे पहले बुखार से 15 साल के लड़के और एक महिला की मौत हो चुकी है।