स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर अब उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ इटावा के साथ मिलकर काम करेगा। यह जानकारी सोमवार को आईआईटी कानपुर के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन विभाग के प्रोफेसर अंकुश शर्मा ने दी।
अंकुश शर्मा ने बताया कि सैफई स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ से 26 अगस्त को एमओयू साइन हुआ है। इस समझौते पर उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ सैफई, इटावा के कुलपति डॉ प्रभात कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया। उन्होंने आगे बताया कि यह साझेदारी नॉन-इंट्रूसिव मेडिकल टूल से शुरू होकर स्वास्थ्य देखभाल और प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। यह सहयोग परीक्षण, नवाचार और इन उपकरणों के व्यावहारिक अनुप्रयोग के लिए उनकी सामूहिक विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा। ये साझेदारी पारंपरिक सीमाओं से परे जाकर स्वास्थ्य देखभाल समाधानों में क्रांति लाने का लक्ष्य रखती है। यह अत्याधुनिक अनुसंधान और व्यावहारिक चिकित्सा कौशल का संयोजन, विश्व स्तर पर स्वास्थ्य-सेवा के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार है।