मुरादाबाद के कटघर इलाके में 3 करोड़ की रंगदारी मांगने, धोखाधड़ी और धमकी देने के मामले में आरोपी मुनीब उर रहमान समेत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। महबुल्लागंज की रहने वाली महिला की तरफ से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महबुल्लागंज निवासी अमृत अग्रवाल की दी हुई तहरीर में कहा गया था कि उसके पति की मौत के बाद मुनीब उर रहमान और उनके भाई का घर आना-जाना था। आरोपियों ने उन्हें विश्वास में लेकर उनकी नारपुर की जमीन का सौदा कर दिया, लेकिन पैसे नहीं दिए। अमृत ने इसकी शिकायत कटघर थाने में की, तो आरोपियों ने लिखित में फैसला किया, जिसमें 1.95 लाख अदा भी कर दिए, लेकिन उसके बाद आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर जमीन का दस्तावेज तैयार कर लिया। उसके आधार पर कई लोगों से जमीन का बयाना भी ले लिया। इसके बाद झूठे तथ्यों के आधार पर कुन्दरकी थाने में मुकदमा लिखा दिया गया। पीड़िता के अनुसार अब आरोपी उसे बदनाम करके 3 करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे, साथ ही हत्या करने की धमकी भी दे रहे थे। इस मामले में पीड़ित महिला ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर कोर्ट ने कटघर पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। कटघर एसएचओ राजेश सोलंकी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।