प्रतापगढ़ के कुंड से रघुराज प्रताप सिंघ उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और हिस्ट्री शीटर गुलशन यादव को पुलिस ने गिरफार किया है। ये गिरफ़्तारी प्रयागराज कर्नलगंज से हुई है। प्रतापगढ़ पुलिस गुलशन यादव को लेकर प्रयागराज से वापस आ रही है। बात दें गुलशन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और डकैती के मामले में गैर जमानती वारंट जारी था। कुंडा के विजय प्रताप सिंह के मामले में गुलशन यादव को पुलिस ने पकड़ा है। प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना जाने के लिए गुलशन को लेकर पुलिस रवाना हुई है।
आपको बता दें कि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से कुंडा प्रत्याशी रहे गुलशन यादव से कोतवाली इलाके के पहाड़पुर बनोही ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह के चाचा विजय बहादुर सिंह से मारपीट हुई थी। विजय सिंह ने मामले में गुलशन समेत 6 नामजद व 30-35 अज्ञात पर चोरी का मामला दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान इसमें घर में घुसकर मारपीट, डकैती व तोड़फोड़ का आरोप सामने आया। मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद कुंडा पुलिस ने मंगलवार सुबह गुलशन को प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में स्थित डायमंड जुबली हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में प्रयागराज के ACP पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि आदलत से वारंट जारी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। कुंडा में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है। प्रयागराज से गिरफ्तार करके गुलशन यादव को कुंडा मेडिकल के लिए ले जाया गया है। फिर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। इस दौरान कोर्ट के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, तो वहीं सपाई भी मौजूद रहे। गुलशन यादव पर कुल 33 मुकदमे दर्ज है, जिसमें से पहला हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।