उत्तर प्रदेश के हापुड़ महिला अधिवक्ता पर FIR दर्ज होने से नाराज वकीलों ने प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। मंगलवार सुबह से कोर्ट के बाहर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं प्रदर्शन में शामिल वकीलों ने तहसील चौराहे को जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि पुलिस सिपाही और कोतवाली इन्स्पेक्टर पर कार्यवाही की जाए। पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच। वकीलों के साथ अधिकारियों बहुत देर तक मान मुनव्वत भी की लेकिन वो नहीं माने। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पहले ही बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने महिला वकील व उसके पिता के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस न लेने पर मंगलवार को तहसील चौराहा पर जाम करने की बात कही थी। चार दिन पहले महिला अधिवक्ता और उसके पिता ने एक बाइक सवार सिपाही पर उनकी गाड़ी का पीछा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इस दौरान महिला अधिवक्ता ने सिपाही की नेमप्लेट को वर्दी से उखाड़ दिया था। जिसके बाद सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ मारपीट, वर्दी फाड़ने का केस दर्ज कराया था।
इसलिए वकीलों का बढ़ा आक्रोश
इस प्रकरण में अधिवक्ताओं की मांग थी कि पुलिस ने महिला वकील की रिपोर्ट दर्ज करने की जगह उल्टा महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं, शिकायत करने पर कोतवाली इंस्पेक्टर ने अधिवक्ताओं से अभद्रता की। इन्ही मुद्दों को लेकर अधिवक्ता लामबंद थे। आक्रोशित वकीलों ने काम बंद करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
वकीलों की ये थी मांग
वकीलों की मांग है कि सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और कोतवाली इंस्पेक्टर को निलंबित किया जाए। अधिवक्ताओं के हंगामे की जानकारी पर SDM समेत CO सिटी अशोक सिसौदिया भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वकीलों की CO से जमकर नोंकझोंक भी हुई। इसी बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर लाठी भांज दी। पुलिस ने वकीलों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसका वीडियो भी समाने आया है।