गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्ति मिली है और उद्योग तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने देश में हुए जी-20 के आयोजन को एक बड़ी उपलब्धि बताया। पीयूष गोयल मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज परिसर में सांसद रोजगार मेले को संबाेधित कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला और सरकारी नौकरियों में सामान्य युवाओं के साथ भेदभाव किया गया। पुरानी व्यवस्थाओं को ध्वस्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम ने संवेदनशीलता के साथ व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार करने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि देशभर में सांसद रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों के द्वारा रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल की पहल युवाओं के लिए कारगर है।
इस अवसर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा 2014 से पहले किसी सरकार ने सोचा भी नहीं था, वह मोदी सरकार ने कर दिखाया है। रोजगार अब आपके द्वार तक पहुंच रहा है। उन्होंने युवाओं का भविष्य मोदी सरकार में बताया। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता में इसरो के वैज्ञानिकों के साथ ही इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि में यूपी की सभी 80 सीट भाजपा के खाते में जाएगी।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल, विधायक अतुल गर्ग, अजीतपाल त्यागी, सुनील शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, संजीव गुप्ता, देवेंद्र हितकारी, सौरभ जायसवाल आदि मौजूद रहे। सांसद रोजगार मेले में अलग-अलग क्षेत्र की 200 से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया। नौकरी पाने के लिए पांच हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गाेयल और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।