मुरादाबाद में मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग सुधीर सिंह के निर्देशानुसार पूरे मंडल में व्यापक रूप से मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर एवं विशेष रूप से गाड़ियों में यात्रियों द्वारा अवैध रूप से ले जाए गए ज्वलनशील सामान के कारण आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए ये अभियान चला।
मंगलवार को सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह के नेतृत्व में डीसीआईटी जोगिंदर पाल सिंह के साथ 127 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 25 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से मण्डल के 17 रेलवे स्टेशनों पर निरीक्षण किया। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश, रूड़की, लक्सर, नजीबाबाद, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ और चंदौसी रेलवे स्टेशन पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 119 गाड़ियों को चेक किया गया। इसमें 11 केस गंदगी करने के पाए गए। इन यात्रियों से 2100 रुपए वसूले गए। वहीं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 1890 केस द्वारा कुल 10,40,770 रुपए रेल राजस्व मण्डल द्वारा अर्जित किए गए।