मिर्जापुर के बरौधा में स्थित आचार्य पं. रामचंद्र शुक्ल पार्क में स्थापित कजरी स्मारक का लोकार्पण दो सितंबर को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी। इसके साथ ही वे महुवरिया स्थिति बीएलजे ग्राउंड पर संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कजरी महोत्सव का उद्घाटन भी करेंगी। महोत्सव के दौरान कजरी गायन करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
मिर्जापुर की लोकविधा कजरी के संरक्षण के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनसहयोग से इस कजरी स्मारक का निर्माण कराया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो सितम्बर को कजरी महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आगाज किया जाएगा। कजरी महोत्सव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय लोकगीत व कजरी गायिका ऊषा गुप्ता, सुप्रसिद्ध कजरी गायिका उर्मिला श्रीवास्तव, कजरी गायक रमेश भंवरा, शेषमणि और विद्यासागर कजरी गायन से समां बांधेंगे। रात 7 बजे से 9:15 बजे तक कजरी की मधुर धुन गुनगुनाएगी। इस बीच शक्ति-भक्ति के साथ लोग खूब मनोरंजन करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे। रात 9:30 बजे कजरी महोत्सव का समापन होगा। जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ला, उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारती मौजूद रहे।