उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने मोदी कैबिनेट के इस निर्णय को रक्षाबंधन के अवसर पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों के रूप में मातृ शक्ति के लिए ‘विशिष्ट उपहार’ बताया है।
बता दें कि रक्षाबंधन पर्व से ठीक पहले केंद्र सरकार ने लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती कर दी है, जिससे महंगाई से परेशान आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले को मुख्यमंत्री योगी ने ‘अभिनंदनीय’ और आमजन के लिए ‘सुगम व सुखद’ बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। इसके अतिरिक्त, उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाने के फैसले को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन की प्रशंसा की है।