उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो सितंबर को घोसी के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।
भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा संगठन की ओर से आगामी जनसभाओं की सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा भी तय कर दी गई है। इसकी सम्भावित तिथि दो सितम्बर को ध्यान में रखकर घोसी के मतदाताओं को भाजपा प्रचारक सूचनाएं देने लगे हैं। मुख्यमंत्री की जनसभा की सूचना से मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है। वैसे घोसी उपचुनाव में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा, मंत्री असीम अरुण, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री जितिन प्रसाद एक के बाद एक चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं।