मुरादाबाद
में आज से नए सर्किल रेट लागू होने के बाद जिले में जमीन खरीदना 10 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक महंगा
हो गया है। जमीन के रेट बढ़ने से व्यावसायिक दुकानों की दरें दोगुनी तक बढ़ने की
उम्मीद की जा रही हैं।
जबकि सबसे ज्यादा वृद्धि राष्ट्रीय राजमार्गों के पास हुई है।
जिलाधिकारी
मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 16 अगस्त को
जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई थी जिसमें मिली आपत्तियों को जिला
प्रशासन ने 21 अगस्त से एक सप्ताह के अंदर निस्तारित
कर लिया था। अब शहर में जमीन के रेट बढ़ने के कारण व्यावसायिक दुकानों की दरें
दोगुनी तक बढ़ जाएंगी।
शहर में सर्किल रेट बढ़ जाने के बाद मकान, दुकान या प्लॉट और खेती की जमीन खरीदना भी महंगा हो जाएगा।
बैनामा कराते हुए अधिक कीमत के स्टांप लगाने होंगे। जमीन के रेट में 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। इससे बाजार
भाव भी तेज होने की उम्मीद है। सर्किल रेट बढ़ने से प्रशासन के राजस्व में बढ़ोतरी
होगी।