गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने शुक्रवार को कुल 17 भूखंडों को नीलामी के माध्यम से बेच दिया। इन भूखंडों की बिक्री से GDA को 21.74 करोड़ की आय होगी। GDA के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी व विशेषधिकारी सुशील कुमार चौबे की उपस्थिति में सुबह 10 से 12 बजे तक यह नीलामी चली।
GDA के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि GDA की विभिन्न योजनाओं में 2000 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल की 190 अनिस्तारित सम्पत्तियां व 2000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल की 17 सम्पत्तियां, 10 शैक्षणिक एवं चिकित्सा भूखंडों के लिए एवं 03 सामुदायिक केन्द्रों को अनुज्ञप्ति किराये के आधार पर 10 वर्ष के लिए लीज पर संचालन के लिए दिये जाने केलिए नीलामी अयोजित की गई। इसके अतिरिक्त बस अड्डे स्थित टैम्पों स्टैण्ड को वार्षिक किराये के आधार पर दिये जाने के लिए नीलामी की गयी। नीलामी में आवेदकों द्वारा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक टोकन कटाये गये एवं सीलबन्द निविदाएं प्राप्त की गयी।
नीलामी 12ः30 बजे से प्रारम्भ की गयी। नीलामी प्रारम्भ करने से पूर्व स्थिति इस प्रकार रही कि समस्त सम्पत्तियों के सापेक्ष आवेदकों द्वारा कुल 41 टोकन कटाये गये तथा निविदा बाॅक्स खोलने पर 04 सीलबन्द निविदाएं प्राप्त हुईं। नीलामी की कार्यवाही हुई। त्रिपाठी ने बताया कि आज की नीलामी में मधुबन बापूधाम योजना के 10 व्यावसायिक भूखण्ड एवं 05 आवासीय भूखंड के अतिरिक्त इन्दिरापुरम योजना, ज्ञान खण्ड-3 के 01 आवासीय भूखण्ड व वैशाली योजना के 01 आवासीय भूखंड बेचे गए। कुल 17 भूखंडों को नीलामी के माध्यम से विक्रय किया गया। नीलामी में उच्चतम बोलीदाताओं/निविदादाताओं ने बोली लगायी।