– उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव ने इस संबंध में जारी किए आदेश
– कमिश्नर बोले मुरादाबाद का मंडलीय गजेटियर पुनर्जीवन-पुर्नस्थापना थीम पर हैं आधारित
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा तैयार कराया गया मुरादाबाद मंडल का गजेटियर शासन को भा गया हैं। मुरादाबाद के कमिश्नर की इस पहल की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव ने प्रदेश भर में जिला स्तर पर गजेटियर निकालने का आदेश जारी कर दिया है। मंडलायुक्त के अनुसार मुरादाबाद का मंडलीय गजेटियर पुनर्जीवन-पुर्नस्थापना थीम पर होगा। मंडल के इतिहास से लेकर तरक्की की गाथा तक सब कुछ इसमें है।
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने आगे बताया कि मुरादाबाद मंडल का गजेटियर जल्द ही प्रकाशित होने वाला है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र द्वारा बीते जुलाई माह गजेटियर के कवर पेज का लोकार्पण हो चुका है। मुरादाबाद मंडल का यह गजेटियर मंडल के सभी जिलों की खूबियों, सरकारी आंकड़ों समेत कई जानकारियों से भरा होगा। मुरादाबाद में मंडल की तरह जिलावार गजेटियर पर भी काम चल रहा था। कमिश्नर ने कहा कि कुछ विभागों ने सूचनाओं को समय से नहीं दिया, इस वजह से गजेटियर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लांच नहीं हो सका।
मंडलायुक्त ने कहा कि मुरादाबाद का मंडलीय गजेटियर पुनर्जीवन-पुर्नस्थापना थीम पर होगा। मंडल के इतिहास से लेकर तरक्की की गाथा तक सब कुछ इसमें है। मंडल के विशेष आकर्षण और सफलता की कहानियां भी हैं। मुरादाबाद मंडल के जनपद मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर की की कला और संस्कृति इस गजेटियर में समाहित होगाी। साथ ही मंडल के जिलों में संचालित गतिविधियों से बच्चों को किस तरह मिला पुनर्जीवन। गजेटियर का प्रकाशन त्रैमासिक हुआ करेगा।
सन 80 के दशक में बंद हो गया था गजेटियर प्रकाशन
सन 80 के दशक में बंद हुआ गजेटियर प्रकाशन का कार्य अब दोबारा से शुरू हुआ हैं। 1980 से पहले हर जिले का गजेटियर प्रकाशित होता था, जिसमें उस जिले की आर्थिक और भौगोलिक स्थिति, वहां का साहित्य और कला, प्रसिद्ध कलाकारों से लेकर नवाचार तक की जानकारी हुआ करती थी। किन्हीं कारणों से गजेटियर प्रकाशन बंद कर दिया था। जिसकी शुरुआत अब मुरादाबाद मंडल से होने जा रही है।