लखनऊ
निवासी युवती को आमिर अंसारी ने अमित बनकर पहले प्रेमजाल में फंसाया। जिसके बाद
धर्म परिवर्तन कराके निकाह कर लिया। आमिर अंसारी निकाह के बाद युवती का उत्पीड़न
करने लगा। तो युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसपर युवती को परिजनों ने घर
से निकाल दिया और पति व ससुराल वाले घर पर ताला लगा बरेली भाग गए।
बरेली
पहुंच युवती ने बारादरी थाने में शिकायत की तो पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर वापस
भेज दिया। युवती ने बताया कि अलीगढ़ के क्वारसी इलाके का अबू आमिर अंसारी वर्ष 2006
में पढ़ाई के लिए
लखनऊ आया था। वह अमित बनकर मिला था। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। जब उसे अबू आमिर
के मुस्लिम होने का पता चला, तो वह अलग होना चाहती थी। लेकिन दवाब के कारण 14
जून 2020 को आमिर से अलीगढ़ में
निकाह कर लिया। इससे नाराज परिवार के लोगों ने युवती से संबंध खत्म कर दिए।
जिसके
बाद आमिर के घरवाले दहेज और अन्य वजहों से युवती को परेशान करने लगे। तब युवती ने
क्वारसी थाने में ससुर अबू हुरैरा, सास सईदा खातून, देवर अबू सईद और अबू सूफियान, देवरानी फरहत हुमा,
ननद उम्मे हबीबा
रानी और उम्मे रबीबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने अलीगढ़ के मकान पर दावा
जताकर कोर्ट में केस भी किया। वह 2022 में केस जीत गई।लेकिन पुलिस ने पति
के मकान पर कब्जा नहीं दिलाया। इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि बरेली से
घटनाक्रम का कोई लेना-देना नहीं है।