उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए हत्याकांड में बीती रात पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को दबोचा था। अब ठाकुरगंज थाना पुलिस ने विनय श्रीवास्तव की हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के खिलाफ FIR दर्ज की है। साथ ही उनके रिवालवर लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) राहुल राज ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित आवास पर गुरुवार की रात को विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की जांच में पाया गया कि हत्या में जिस पिस्टल का उपयोग हुआ है वह केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास की है। इसका उनके पास लाइसेंस भी है। उनके असलहे से विनय की हत्या हई है । इस मामले में विकास के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उनके रिवालवर का लाइसेंस निस्तीकरण के लिए भी कार्रवाई शुरू हो गई है।
शराब के नशे में चली थी गोली
इस मामले में देर शाम लखनऊ पुलिस ने खुलासा कर बताया था कि सारा मामला शराब पीने और जूए खेलने से जुड़ा है। यहाँ 6 लोग बैठकर शराब पी रहे थे सबने खूब शराब पी रखी थी और जुआ भी खेल रहे थे। उसी बीच जुए में पैसे हारने को लेकर मृतक विनय और अंकित के बीच नोकझोंक हो गई थी। नशे में मामला इतना बढ़ गया कि इनके बीच हाथापाई भी हो गई। तभी अंकित ने अजय और शमीम के साथ मिलकर विनय को पकड़कर उसके सिर में गोली मार दी। वहीं पुलिस ने अंकित, अजय और शमीम को गिरफ्तार कर लिया। गोली केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे आशु की लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गई थी।