मेरठ- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कन्याओं के लिए वरदान साबित हो रही है। जन्म से लेकर इंटर की परीक्षा पास करने तक बालिकाओं को आगे बढ़ाने में यह योजना सहायक सिद्ध हो रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं के जन्म से लेकर इंटर की परीक्षा पास करने तक बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की। इस योजना में बालिकाओं को छह किस्त में 15 हजार रुपए दिए जाते हैं। पहली किस्त 2 हजार रुपए, दूसरी किस्त 1 हजार रुपए, तीसरी किस्त 2 हजार रुपए, चौथी किस्त 2 हजार रुपए, पांचवीं किस्त 3 हजार रुपए और छठी किस्त 6 हजार रुपए की दी जा रही है। मेरठ मंडल में गाजियाबाद जिले में सबसे ज्यादा 37 हजार 97 आवेदन योजना के तहत आए। इनमें से 29 हजार 414 आवेदन अग्रसारित किए गए, जिनमें से 24 हजार 80 लाभार्थी हैं।
मेरठ जनपद में 23 हजार 769 आवेदन आए, जिनमें 20 हजार 253 आवेदन अग्रसारित किए गए और 17 हजार 132 कन्याओं को योजना का लाभ मिला। बुलंदशहर जनपद में 22 हजार 691 आवेदन आए। 20 हजार 917 आवेदन अग्रसारित हुए और 17 हजार 132 लाभार्थी हैं। बागपत जनपद में 17 हजार 880 आवेदन आए। 14 हजार 847 आवेदन अग्रसारित हुए और 11 हजार 632 लाभार्थी हैं। गौतमबुद्ध नगर जनपद में 7 हजार 895 आवेदन आए, 7 हजार 102 आवेदन अग्रसारित हुए और 6 हजार 74 लाभार्थी हैं। इसी तरह से हापुड़ जनपद में 8 हजार 718 आवेदन आए, इनमें से 7 हज़ार 371 फार्म अग्रसारित हुए और 6 हजार 74 लाभार्थी है।
मेरठ मंडल में 24 हज़ार 440 लाभार्थियों को पहली किस्त दी गई है जबकि 26 हज़ार 9 लाभार्थियों को दूसरी किस्त, 16 हज़ार 644 लाभार्थियों को तीसरी किस्त, 8 हज़ार 691 लाभार्थियों को चौथी किस्त दी गई है। 5 हज़ार 625 लाभर्थियों को पांचवीं किस्त और 2 हज़ार 591 लाभार्थियों को छठी किस्त दी गई है। अभी तक मेरठ मंडल में कुल 1 लाख 18 हजार 49 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 99 हजार 904 आवेदन अग्रसारित किए गए। 83 हजार 799 लाभार्थी चयनित हुए। जबकि 7 हज़ार 555 अपात आवेदन निरस्त किए गए। अभी तक 15 करोड़ 98 लाख रुपए की धनराशि लाभार्थियों को दी गई।
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि कन्या सुमंगला योजना से कन्याओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह योजना कन्याओं के लिए लाभकारी साबित हो रही है।