BSF जवानों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 20 सोने के बिस्कुट और एक सोने की पट्टी (वज़न लगभग 2.5 किलोग्राम) बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है और दो तस्करों को भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़ा गया है।
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 1989.180 ग्राम वजन के सोने के 16 बिस्कुट बरामद किए हैं। इसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 18 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है।
बीएसएफ की ओर से शनिवार दोपहर जारी बयान में बताया गया है कि शुक्रवार देर रात पुख्ता सूचना के आधार पर बीएसएफ जवानों ने सीमा पर जांच तेज कर दी। सीमा पार खेती करने गए एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। उसने खाने के बर्तन में सोने के 16 बिस्कुट छिपा रखे थे। उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। उसकी पहचान 52 साल के मनोहर विश्वास के तौर पर हुई है जो नदिया जिले के हासखाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने बताया है कि इस सोने को अपने ही गांव के हरू घोष के पास पहुंचाने के एवज में उसे एक हजार रुपये मिलने थे। उसे बरामद सोने के साथ कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।