लखनऊ के
पीजीआई इलाके में बुधवार रात ट्यूशन पढ़ाकर स्कूटी से घर लौट रही युवती से शोहदे
ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे शरीर
पर आधा दर्जन से ज्यादा घाव हो गए हैं। जिसके बाद घायल युवती कमांड अस्पताल में
भर्ती है। इस घटना से नाराज मोहल्लेवालों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस सक्रिय
हुई और शुक्रवार सुबह मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य साथी अभी फरार
हैं।
पीजीआई
की एक कॉलोनी में पूर्व सैन्यकर्मी परिवार संग रहते हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी बुधवार
रात करीब सात बजे ट्यूशन पढ़ाकर स्कूटी से लौट रही थी। इस बीच कॉलोनी के पंकज रावत
और उसके दो साथियों पूरन व ललित ने अकेला देख रोका और फिर सड़क पर गिराकर स्कूटी
पंक्चर कर दी। इस के बाद पंकज युवती को घसीटते हुए पास के खाली प्लॉट में ले गया
और दुष्कर्म की कोशिश की।
जब युवती
ने विरोध जताया तो धारदार हथियार से सिर, पीठ, हाथ और अन्य जगहों पर वार किए। किसी तरह खून से
लथपथ युवती भागकर ट्यूशन सेंटर पहुंची और परिजन को सूचना दी। जिसके बाद घायल युवती
को कमांड अस्पताल में भर्ती करावाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को युवती
ने बताया कि पंकज और दो अन्य लोगों ने मास्क लगाकर तेलीबाग का रास्ता पूछा। युवती
रास्ता बताने के लिए रुकी तो पंकज ने पीछे से दुपट्टा पकड़ लिया और घसीटते हुए
प्लॉट में ले गया।
जब उसने
विरोध में हाथ और पैर चलाए व चिल्ला के मदद के लिए शोर मचाया। इस बीच पंकज ने
धारदार हथियार से कई वार कर दिए। इस घटना से नाराज कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन कर
आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग की। जिसपर एडीसीपी
पूर्वी ने बातचीत की और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए गश्त बढ़ाने का भी आदेश
दिया।