उत्तर प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बाद भी पूरे सूबे में सियासी पारा चढ़ा है। मऊ जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भले समाजवादी पार्टी को अपना उदय होता न दिखे फिर भी जीत के लिए अपना ऐडी चोटी का जोर लगा दिया है।
वहीं 5 सितंबर को होने वाले मतदान से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोसी में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश की नीतियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतुत्व में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। लेकिन पहले की सरकारों में केवल कुछ ही लोगों को योजनाओं का लाभ मिलता था।
घोसी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने सपा पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार थी तो जबरन गरीबों की जमीन पर माफिया कब्जा करते थे, लेकिन आज कोई भी माफिया किसी गरीब की जमीन पर कब्जा करता है तो उसके लिए बुलडोजर खड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में दलित महापुरुषों का अपमान हुआ है। महापुरुषों के नाम पर बने जिलो के नाम बदलने का काम किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुबह का भूला हुआ शाम को घर आ जाए तो उसे भूला हुआ नहीं कहते है। दारा सिंह चौहान अपने घर में आए हैं। उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा के लिए एक बार फिर दारा सिंह चौहान को भारी मतों से जिताएं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास करके दिखाया है। गरीबों को आवास, शौचालय और बिजली की सुविधा बिना किसी भेद के दिया है।